माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदीजी के आहवान

माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदीजी के आहवान

469277174_122125160480539361_153751903747830063_n

भौतिकवादी युग में आधुनिकता की चकाचौंध और टेक्नोलॉजी के अत्याधिक प्रयोग से युवाओं और बच्चों में सामाजिकता का बहुत तेजी से हास हो रहा है। मोबाईल और कम्प्यूटर के दौर में नई पीढ़ी सामाजिकता से दूर हो रही है। ऐसे में युवाओं और बच्चों में सामाजिकता, नैतिकता और मानवीय भावनाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष ध्यान देने की महती आवश्यकता है। इसे देखते हुए मुक्ता चैरिटेबल ट्रस्ट और अग्रवाल पी.जी. कॉलेज जयपुर ने एमओयू साइन किया। इसके अंतर्गत संस्थाएं बच्चों, युवाओं व कॉलेज के विद्यार्थियों में सामाजिकता और नैतिकता विकसित के लिए कार्यशालाएं, व्याख्यान आदि का आयोजन करेंगे, ताकि युवा पीढ़ी सामाजिक सरोकार से जुड़ सकें। इस मौके पर बी.एल. देवेन्दा, प्रद्युमन सिंह राठौर, भुवन सिंह चौहान, रिद्विमा सिंह, नम्रता तिवाड़ी आदि मौजूद थे।

Event details
Event date : 5 June, 2022
Phone number : +91 90799 27476
Location : Jaipur
Call Now Button