डांडिया रास नाइट में जमकर थिरके युवा

डांडिया रास नाइट में जमकर थिरके युवा

मानसरोवर विस्तार के श्रीराधा बाग में लोटस इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सिद्धिअंनता डांडिया नाइट-2024 सीजन-3 का आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गैदर, सुनील कुमावत, प्रदेश महामंत्री महेंद्र पंवार, रामेश्वर गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण राजेश गुर्जर और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदन प्रजापत और कई विशिष्ट गणमान्य अतिथियों शामिल रहे।

: जगतपुरा अर्पण म्यूजिक संस्थान में डांडिया व गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अर्पण त म्यूजिक संस्थान की बालिकाओं ने राजस्थानी, गुजराती गानों पर पारम्परिक स परिधान पहन कर डांडिया खनकाएं। संस्थान की अध्यक्ष अर्पणा गौड ने बताया कि हर वर्ष नवरात्री के मौके पर संस्थान द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित वि किए जाते है। नृत्य गुरू रूपाली व ऐशानी गौड ने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण ले रही 5 से 58 साल की उम्र की प्रशिक्षुओं ने उम्र के अनुसार अलग-अलग समूह बनाकर डांडिया प्रस्तुत किए।

Event details
Event date : 10 Oct 2024
Phone number : +91 9887044445
Location : Jaipur
Call Now Button